फार्मर आइडी क्या है
फार्मर रजिस्ट्री आईडी किसानों की एक डिजिटल पहचान मानी जाती है। किसान अपनी कृषि से जुडी जो योजना का लाभ ले रहे है उन योजना को निरंतर चालु रखने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवाना जरूरी है। फार्मर आइडी किसान का एक संखिकी पहचान अंक है
फार्मर ID क्यों जरूरी है
किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi), फसल बीमा और अन्य कृषि योजना लाभ सरकार की ओर से दिया जाता है। इन योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री आईडी (Farmer Registry ID) बनवाना जरूरी है। फार्मर आइडी किसान का एक यूनीक नंबर है जो किसान को विभन्न योजनाओ के लाभ लेने के लिए एक जरूरी देसतावज है

फार्मर रजिस्ट्री आईडी कैसे बनाएं ?
फार्मर आइडी बनाने के लिए बहुत सारे तरीके है
फार्मर रजिस्ट्री कैम्प
राजस्थान सरकार द्वारा जिला /पंचायत /ग्राम स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगवाये जाएगे। फार्मर रजिस्ट्री कैंप पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करवाई जा सकती है। इसका कार्यकर्म सरकार ने जारी कर दिया है
फार्मर रजिस्ट्री ऐप
डिजिटल राजस्थान स्कीम के तहत फार्मर रजिस्ट्री ऐप लॉन्च किया गया है। इस एप को आपको अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते है। एप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए आपको किसी की जरूरत नही पड़ेगी। आप आसानी से एप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते है। एप पर अपना रेजिस्ट्रैशन करना होगा
किसान एग्रीस्टैक पोर्टल
किसान एग्रीस्टैक पोर्टल पर जाकर किसान अपना पंजीकरण करवा सकता है
जन सेवा केंद्र (CSC)
जन सेवा केंद्र (CSC) पर किसान अपनी फार्मर आइडी बनवा सकता है
ई -मित्र
ई मित्र से भी किसान पंजीकरण करवा सकता है
फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
- जमीन के कागजात
- जन आधार
- अन्य कागज जो पहचान सत्यापित करते हो
- बैंक खाता विवरण
किसान आईडी कार्ड के लाभ:
- सरकारी योजनाओं का लाभ
- सब्सिडी और अनुदान
- कृषि संबंधी सेवाएं
- बीमा और पेंशन योजनाएं
- कृषि उत्पादों की बिक्री में मदद
किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की प्रदान की जायेगी। किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिये आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाईल नम्बर की जरूरत होगी। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, पीएम किसान/सीएम किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी आवश्यक होगी।