पीएम विश्वकर्मा योजना

March 2, 2025

प्रशिक्षण

रोज 500 के स्टाइपेंड के साथ 7 दिन ट्रेनिंग भी यदि आप योजना से जुड़ते हैं तो 5-7 दिन ( 40 घंटे ) की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है । इच्छुक व्यक्ति 15 दिन ( 200 घंटे ) की एडवांस ट्रेनिंग के लिए भी एनरोल करवा सकते हैं । जब तक ट्रेनिंग चलती है तब तक रोज 500 रुपए का स्टाइपेंड टूल किट के लिए 15 हजार रुपए की मदद भी

टूलकिट खरीद

आप टूलकिट खरीद सकें , इसके लिए 15 हजार रुपए की सहायता दी जाती है । लाभार्थी को प्रति माह 100 लेनदेन तक हर डिजिटल ट्रांजेक्शन पर 1 रुपया मिलता है ।

पीएम विश्वकर्मा योजना की पात्रता

18 पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोग हैं पात्र बढ़ई , नाव बनाने वाले , लोहार , ताला बनाने वाले , सुनार , कुम्हार , मूर्तिकार , पत्थर तोड़ने वाले , टूल किट निर्माता , राज मिस्त्री , मोची / जूता कारीगर , नाई , धोबी , दर्जी , टोकरी / चटाई / झाडू , गुड़िया और अन्य खिलौना , फूल – माला , फिशिंग नेट बनाने वाले इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

पात्रता की शर्तें

आवेदक योजना के तहत लिस्टेड 18 पारंपरिक व्यवसायों में किसी एक से जुड़ा होना चाहिए । उसे 5 वर्ष में पीएमईजीपी , पीएम स्वनिधि या मुद्रा जैसी योजना से लाभान्वित नहीं होना चाहिए । • परिवार से एक सदस्य ( पति , पत्नी और अविवाहित बच्चों सहित ) आवेदन कर सकता है । केंद्र / राज्य सरकार के कर्मचारी , उनके पति / पत्नी और अविवाहित बच्चे योजना के पात्र नहीं हैं ।

लोन की अवधि

पहले चरण में 1 लाख , दूसरे में 2 लाख रुपए • कारीगरों को पहले चरण में 18 महीनों के लिए 1 लाख रुपए का लोन मिलता है । इसे चुकाने के बाद दूसरे चरण में 2 लाख रुपए तक लोन मिलता है । इसकी अवधि 30 महीने होती है ।

कैसे करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के इच्छुक कारीगर , शिल्पकार pmvishwakarma.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । • मोबाइल वेरिफिकेशन , आधार ई – केवाईसी पूरा करने के लिए नजदीक के किसी कॉमन सर्विस सेंटर ( सीएससी ) पर जाना होगा रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपना पीएम विश्वकर्मा डिजिटल आईडी व सर्टिफिकेट डाउनलोड करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *